Crime News Bihar: दरभंगा पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा कि आरोपी युवकों को नौकरी और पैसों का लालच देकर उनसे ठगी करते थे. साथ ही उन्होंने नौकरी के नाम पर उनसे उन्नीस हजार पांच सौ रूपये भी लिए थे. आरोपी उनका ब्रेनवाश कराकर उनके साथियों को भी अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करते थे.
बिहार के दरभंगा में नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गैंग युवाओं को नौकारी पाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था. फिर उनका ब्रैनवॉश कर उनके द्वारा साथियों को यहां बुलाकर उनसे भी ठगी कराते थे. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करके कई युवाओं को उनके चुंगल से आजाद कराया. साथ ही इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मामला दरभंगा के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का है. कटिहार के रहनेवाले मानीउद्दीन का बेटा नौकरी पाने का सपना देखकर दरभंगा गया था. मगर, उसके पिता को वो जगह कुछ ठीक नहीं लगी. इसके बाद उसने किसी तरह अपने बेटा का लोकेशन लेकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर छापेमारी कर कई बच्चों का आजाद कराया. Video देखने के लिए Bharat prime के youtube और Facebook चैनल पर जाएं।